‘मर्दानी 3’ होगी फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म, जानें रानी मुखर्जी की मूवी का टोटल रनटाइम
Mardaani 3 Runtime: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड क्राइम-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिल चुकी है।
यूए (16+) सर्टिफिकेशन के साथ रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर को देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि ‘मर्दानी 3’ को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है, लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म को यूए (16+) सर्टिफिकेशन के साथ पास कर दिया है। इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि यह फिल्म मर्दानी फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी।
‘मर्दानी 3’ का कुल रनटाइम
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म का कुल रनटाइम
2 घंटे 10 मिनट 36 सेकंड है।
पहला हाफ: 1 घंटा 6 मिनट 30 सेकंड
दूसरा हाफ: 1 घंटा 4 मिनट 6 सेकंड
तुलना करें तो:
‘मर्दानी’ (2014) – रनटाइम: 1 घंटा 53 मिनट (A सर्टिफिकेट)
‘मर्दानी 2’ (2019) – रनटाइम: 1 घंटा 43 मिनट
‘मर्दानी 3’ की स्टार कास्ट
फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म में
जानकी बोड़ीवाला
मल्लिका प्रसाद
अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है।
रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट
‘मर्दानी 3’ के अलावा रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में होंगे, जबकि इसी फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। ‘किंग’ के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।







