Reviews
0 %
User Score
Rate This
Descriptions:
SIR UPDATE – सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रजिस्टर) का ड्राफ्ट तैयार और प्रकाशित किया गया है। कुल 9.61 लाख वोटरों में से 3.9 लाख वोटरों के नाम दो जगह रहने या मृत्यु होने के कारण सूची से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा लगभग 2.21 लाख वोटर नो मैपिंग में हैं, जिन्हें नोटिस भेजा जाएगा और दस्तावेज़ के माध्यम से जवाब देना होगा। फरवरी 6 तक फॉर्म 6 जमा कर नए या कटे हुए नाम जोड़े जा सकते हैं। अंतिम प्रकाशन मार्च 6 को होगा।







