Hardik Pandya Storm: 9 छक्कों की बरसात, विजय हजारे ट्रॉफी में 241 स्ट्राइक रेट से खेली पारी
विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया। चंडीगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने बेहद कम समय में मैच का रुख बदल दिया।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और मैदान पर आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हार्दिक के बल्ले से 9 छक्के और 2 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 241.93 रही, जिसने दर्शकों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने ओपनर प्रियांशु मोलिया के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी भी की। दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 51 गेंदों में 90 रन जोड़कर बड़ौदा की पारी को मजबूत आधार दिया। मोलिया ने जहां 113 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं विष्णु सोलंकी (54) और जितेश शर्मा (73) ने भी अहम योगदान दिया। इन दमदार पारियों की बदौलत बड़ौदा की टीम 49.1 ओवर में 391 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हार्दिक
मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या का फॉर्म काबिले-तारीफ रहा है। इससे पहले उन्होंने विदर्भ के खिलाफ शतक जड़ते हुए 92 गेंदों में 133 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे। अब चंडीगढ़ के खिलाफ इस तूफानी पारी ने साबित कर दिया कि हार्दिक बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में दिखेगा दम
गौरतलब है कि 10 ओवर का कोटा नियमित रूप से पूरा न कर पाने के कारण हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। हालांकि, उन्हें कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जहां हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से अपनी अहम भूमिका निभाने के इरादे से उतरेंगे।







