ChatGPT में आया नया हेल्थ फीचर, क्या ले पाएगा डॉक्टर की जगह? जानें पूरी डिटेल

ChatGPT Health Feature:
OpenAI ने अपने लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT में ‘Health’ नाम से एक नया सेक्शन जोड़ दिया है। यह फीचर खास तौर पर मानसिक और शारीरिक सेहत से जुड़ी बातचीत के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि हेल्थ सेक्शन में होने वाली बातचीत को मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

सेहत से जुड़े सवाल पूछने वालों की संख्या करोड़ों में

OpenAI के मुताबिक, हेल्थ और वेलनेस ChatGPT पर सबसे ज्यादा चर्चा किए जाने वाले टॉपिक्स में शामिल हैं। हर हफ्ते करीब 23 करोड़ यूजर्स मेडिकल और हेल्थ से जुड़े सवाल पूछते हैं। अब तक ये सभी बातचीत डेली चैट्स में ही होती थीं, लेकिन नए अपडेट के बाद हेल्थ से जुड़े सवालों के लिए अलग सेक्शन मिलेगा।
अगर कोई यूजर हेल्थ से जुड़ा सवाल पूछता है, तो ChatGPT उसे Health सेक्शन में शिफ्ट होने का सुझाव देगा।

ChatGPT Health के खास फीचर्स

यूजर्स अपनी लैब रिपोर्ट और डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन अपलोड कर सकते हैं

Apple Health, MyFitnessPal जैसी वेलनेस ऐप्स से कनेक्ट करने की सुविधा

मुश्किल मेडिकल टर्म्स को आसान भाषा में समझाने में मदद

हेल्थ सेक्शन की बातचीत को AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा

हालांकि OpenAI ने साफ किया है कि ChatGPT बीमारी का डायग्नोसिस या इलाज नहीं बता सकता। यह केवल मेडिकल जानकारी और यूजर की समझ के बीच एक ब्रिज का काम करेगा।

डॉक्टर की जगह नहीं ले पाएगा ChatGPT

OpenAI ने यूजर्स को सतर्क करते हुए कहा है कि यह फीचर मेडिकल केयर का विकल्प नहीं है। ChatGPT जैसे AI टूल्स डॉक्टरों की तरह बीमारी की पहचान नहीं कर सकते। इनके जवाब प्रोबैबिलिटी पर आधारित होते हैं, न कि क्लिनिकल जांच पर।
कई बार एआई ऐसा जवाब भी दे सकता है जो सुनने में सही लगे, लेकिन मेडिकल रूप से गलत हो। इसलिए सेहत से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

Reviews

100 %

User Score

1 ratings
Rate This

Sharing

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *