लगातार छठे दिन गिरा शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 17 लाख करोड़ रुपये

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बाजार में लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को करीब 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 83,433.30 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.60 फीसदी फिसलकर 25,529 पर आ गया। सुबह 11 बजे तक भी बाजार दबाव में बना रहा। सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 83,125 के आसपास कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 125 अंकों की गिरावट के साथ 25,557 के करीब पहुंच गया।

इन शेयरों में रही गिरावट

आज के कारोबार में Apollo Hospitals, Max Healthcare, L&T और Reliance Industries टॉप लूजर रहे, जबकि HDFC Life, SBI Life, Shriram Finance और Hindalco में सीमित तेजी देखने को मिली।

6 दिन में 17 लाख करोड़ का नुकसान

पिछले छह कारोबारी सत्रों में बाजार में आई गिरावट से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 18.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 462.68 लाख करोड़ रह गया है।
सेंसेक्स अपने 85,762 के ऑल-टाइम हाई से अब तक 2,700 अंकों से ज्यादा टूट चुका है।

क्यों कमजोर हुआ बाजार?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक,

अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता

ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन (ईरान, वेनेजुएला, ग्रीनलैंड)

ट्रंप टैरिफ फैसले पर असमंजस

Q3 रिजल्ट सीजन की चिंता

इन सभी फैक्टर्स का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसके चलते India VIX में भी तेजी देखने को मिल रही है, जो आगे और वोलैटिलिटी का संकेत है।

एशियाई और अमेरिकी बाजार

जहां भारतीय बाजार दबाव में है, वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख दिखा। ऑस्ट्रेलिया और कोरिया के बाजारों में बढ़त रही, जबकि जापान का बाजार छुट्टी के कारण बंद रहा।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

क्रूड ऑयल और डॉलर अपडेट

WTI Crude: $59.41 प्रति बैरल

Brent Crude: $63.62 प्रति बैरल

Dollar Index (DXY): 99.13

रुपया: डॉलर के मुकाबले 90.17 पर बंद

Reviews

100 %

User Score

2 ratings
Rate This

Sharing

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *