बांग्लादेश की ICC से नई मांग, ग्रुप बदलने की रखी शर्त; टी20 वर्ल्ड कप विवाद में नया मोड़
भारत में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच चल रहा विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। भारत से बाहर मैच शिफ्ट कराने की मांग खारिज होने के बाद बीसीबी ने अब टूर्नामेंट में अपना ग्रुप बदलने की मांग रखी है।
मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर किए जाने के बाद बीसीबी ने पहले अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी। बांग्लादेश चाहता था कि वह पाकिस्तान की तरह श्रीलंका में अपने मुकाबले खेले, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को व्यावहारिक नहीं मानते हुए अस्वीकार कर दिया।
इसके बाद अब बीसीबी ने नई रणनीति अपनाते हुए आईसीसी से आग्रह किया है कि उसे ग्रुप सी की बजाय ग्रुप बी में शामिल किया जाए, ताकि उसके मैच श्रीलंका में हो सकें। बीसीबी ने प्रस्ताव रखा है कि आयरलैंड की जगह बांग्लादेश को ग्रुप बी में शामिल किया जाए।
फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ है और उसे अपने लीग मुकाबले कोलकाता व मुंबई में खेलने हैं। वहीं ग्रुप बी में शामिल आयरलैंड को श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ कोलंबो और पल्लेकेले में मैच खेलने हैं।
इस बीच आईसीसी की दो सदस्यीय टीम—इवेंट एवं कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के महाप्रबंधक गौरव सक्सेना और इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एंड्रयू एफग्रेव—ढाका पहुंची और बीसीबी को भारत में सुरक्षा इंतजामों को लेकर आश्वस्त किया।
बीसीबी ने बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि उसने बांग्लादेश सरकार की राय और टीम, मीडिया व प्रशंसकों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को आईसीसी के सामने रखा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी इस नई मांग को भी स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि इससे पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे।







